Delhi Tourism Events

दिल्ली पर्यटन द्वारा आयोजित चिल्ड्रन थियेटर फेस्टिवल

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के संग आयोजित हुआ

दिल्ली पर्यटन, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय ( नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ) के सहयोग से बच्चों के लिए द्वितीय चिल्ड्रन थियेटर फेस्टिवल का आयोजन 22 जून से 2 जुलाई, 2024 (निकटतम मैट्रो स्टेशन - दिल्ली गेट) तक किया गया, जिसका आज समापन हो गया है। आज समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे श्री सौरभ भारद्वाज, माननीय पर्यटन मंत्री, दिल्ली सरकार उपस्थित रहे और इनके साथ सुश्री निहारिका राय, प्रबंध निदेशक, दिल्ली पर्यटन, सुश्री मिताली नामचूम, महाप्रबंधक, दिल्ली पर्यटन, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गणमान्य अतिथि एवं अधिकारी उपस्थित थें। 10 दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में 8 वर्ष से 16 वर्ष तक बच्चों के लिए थियेटर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। बच्चों को कार्यशाला के दौरान अपनी छुपी हुई प्रतिभा को उजागर करने का मौका मिला जो उनके जीवन को थियेटर के क्षेत्र में नई ऊंचाईयों तक ले जाने में सहायक होगा।

इस अवसर पर तिची तिता तोतो तूरू, पर हमें खेलना है, माल्यांग की कूची, गो ग्रीन, जंगल में बाघ नाचा और कहां खो गया बचपन जैसे नाटकों का मंचन किया गया। रंगमंच के कारण ही फिल्म उद्योग को अनेक कलाकार मिलें है। रंगमंच के माध्यम से सामाजिक मुद्दों को जन-जन तक पहुaaचाया जाता है। दिल्ली पर्यटन सदैव पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तत्पर है। यह उत्सव भी इसी श्रृंखला का अभिन्न अंग था। आने वाले सप्ताहंत में भी दिल्ली पर्यटन 33वें आम महोत्सव का आयोजन दिल्ली हाट जनक पुरी में 5 से 7 जुलाई 2024 तक कर रहा है।