Madhya Pradesh Tourism

अतुल्य भारत का दिल ‘मध्यप्रदेश’

(ओटीएम), मुंबई में की सहभागिता

मध्यप्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य, समृद्ध वन्यजीव एवं जंगल, गौरवशाली इतिहास एवं संस्कृति, विविध शिल्प-कला, स्वादिष्ट व्यजंनों इत्यादि को राष्‍ट्रीय स्‍तर पर पर्यटकों से रूबरू कराने हेतु दिनांक 13से 15 सितंबर तक मुंबई के जिलो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटरमें आयोजित आउटबोंड ट्रेवल मार्ट (ओटीएम) में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा सहभागिता दी। विरासत, साहसिक, वन्यजीव, धार्मिक, ग्रामीण जैसे विभिन्न पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने हेतु टूरिज्म बोर्ड द्वारा उठाए जा रहे नीतिगत कदमों की जानकारी भी दी।प्रदेश में यूनेस्को के 3 विश्व धरोहर स्थल- खजुराहो, भीमबेटका एवं सांची, दो ज्योर्तिलिंग- उज्जैन एवं ओंकारेश्वर समेत 11 राष्ट्रीय उद्यान और 24 वन्यजीव अभयारण्य मौजूद है। मध्य प्रदेश को 'टाइगर स्टेट ऑफ़ इंडिया' के साथ साथ ‘लेपर्ड स्‍टेट’ तथा ‘घडियाल स्‍टेट’ का भी गौरव प्राप्‍त है।

मध्यप्रदेश अब तेजी से जिम्मेदार और टिकाऊ पर्यटन की ओर बढ़ रहा है। टूरिज्म बोर्ड ने हाल ही में इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म (आईसीआरटी) रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म इंडिया अवॉर्ड्स में 4 गोल्ड अवॉर्ड एवं एक सिल्वर अवॉर्ड जीता है। टूरिज्म बोर्ड के अंतर्गत संचालित रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म परियोजनाओं के अंतर्गत संचालित ग्रामीण पर्यटन परियोजना, महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना, रिस्पॉन्सिबल सोवेनियर डेवलपमेंट परियोजना, प्रोजेक्ट हमसफर इत्यादि परियोजनाओं के लिए यह अवॉर्ड मिले है।

मध्य प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति एवं मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया, “मध्यप्रदेश सही मायनों में हिंदुस्तान का दिन है। यह हर उम्र, हर श्रेणी के पर्य़टकों के लिए बहुत कुछ है। मध्यप्रदेश अपनी समृद्ध विरासत से संपन्न राज्य में स्मारकों, महलों, किलों, स्तूपों, विविध वन्य जीवन, खूबसूरतमंदिर और हिल स्टेशनों के लिए जाना जाता है।ओटीएम में भागीदारी निश्चित रूप से हमें प्रमुख टूर ऑपरेटरों और ट्रैवल एजेंटों से जोड़ेगी और हमें मध्य प्रदेश में जबरदस्त पर्यटन क्षमता दिखाने में मदद करेगी। यह आयोजन निश्चित रूप से राज्य में लोगों की संख्या बढ़ाने के अपने लक्ष्य को हासिल करने में हमारी मदद करेगा।“